logo

विकराल समस्या से जूझ रहे हैं जिलेवासी

गर्मी मौसम में आंचलिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पाली की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है कहीं-कहीं सप्ताह में दो बार पानी की पूर्ति की जा रही है ग्रामीण जनों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है नगर निगम नगर पंचायत नगर पालिका क्षेत्र में पानी की आपूर्ति निरंकार चलती रहे इसलिए व्यवस्था बनाई जा रही है ट्रैंकरो के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही
जल जीवन मिशन एवं जिले के जिला पूर्ति विभाग पानी की पूर्ति निरंतर चलती रहे इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है नगर निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत लगभग 50 हैंड पंप बंद की कगार में है
48 वार्डों के समूह से मिलकर नगर निगम का गठन हुआ है तेजल पूर्ति नल जल योजना के निरंतर तथा पानी बचाओ मुहिम जारी है ।।
हम लोगों का दायित्व है कि पानी बेकार न बाहर जल की उपयोगिता को समझे जल जितना हो संचय कर के रखे ।।

0
0 views